आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सर से अलग मिला धड़
एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना सिर और धड़ का अलग होना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत की जुताई कर रहे देवहटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही घटना स्थल पर सिर और धड़ अलग -अलग पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।
कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी सुनील राय अपना खुद का ट्रैक्टर चलाकर और खेतीबाडी कर के परिवार की जीविका चलाते थे। इन दिनो अपने ट्रैक्टर से गांव-गांव लोगों के खेत की जुताई करते थे। सुबह घर से लगभग एक किलो मीटर दूर पड़ोस के गांव नवली में त्रिवेणी प्रजापति के खेत की जुताई करने के लिए गए थे। शाम को खेत में गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग मौके पर दौड़े तो देखा कि ट्रैक्टर से नीचे खुन से लथपथ सुनील राय पड़े है। हालाकि घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की जा रही है, परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी की नवली गांव में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस के लिए एक अबुझ पहेली बन गई। घटना स्थल पर गोली मारकर हत्या की बात तो समझ में आ गई लेकिन उसके बाद सिर का धड़ से अलग होना पुलिस के लिए उलझन बन गया। पुलिस का मानना है कि गोली लगने के बाद जब वह निचे गिर गया तो हो सकता है टैक्टर के पीछे लगे हर से सिर कटकर धड़ से अलग हो गया हो। स्थानीय लोगों की यह भी चर्चा है कि हो सकता है गोली मारने के बाद किसी धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया गया हो। हालाकि पुलिस सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही है। मृतक एक पुत्र और एक पुत्री का पिता होना बताया गया है।
No comments:
Post a Comment