आजमगढ़ जहानागंज धू-धू कर जल उठी रिहायशी मंडई, गृहस्थी हुई खाक
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र के पटहुवां ग्राम सभा अंतर्गत राजभर बस्ती में रविवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है।
बताते हैं कि पटहुवां ग्राम निवासी श्यामदेव राजभर ग्राम सभा में नवीन परती भूमि में रिहायशी मंडई डालकर परिवार सहित गुजर बसर कर रहे थे। रविवार की देर शाम परिवार के लोग अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे। अचानक रिहायशी मंडई से आग की लपटें उठने लगीं। परिवार के शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता पूरी गृहस्थी खाक में तब्दील हो गई। परिवार के सदस्यों के शरीर पर मौजूद कपड़ों के आलावा कुछ भी नहीं बचा। इस घटना में लगभग दो लाख की क्षति आंकी गई है।
No comments:
Post a Comment