रामपुर आधी रात महिला सिपाही के पास पहुंचा इंस्पेक्टर
अभद्रता का आरोप, एसपी ने किया निलंबित
रामपुर में शराब के नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला आरक्षी के साथ आधी रात के वक्त अभद्रता की। आरक्षी ने अभद्रता का ऑडियो क्लिप बना लिया। मामले की शिकायत होने के बाद एसपी ने अभद्र व्यवहार करने वाले इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
नशे में धुत होकर महिला आरक्षी के साथ अभद्रता का यह मामला बिलासपुर कोतवाली का बताया जा रहा है। आरोप है की कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी गत रात्रि डयूटी पर तैनात थी। रात करीब एक बजे के बाद प्रभारी निरीक्षक मुकुट लाल ने शराब के नशे में महिला आरक्षी के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। इसका महिला आरक्षी ने विरोध किया।
इस बीच महिला आरक्षी द्वारा एक आडियो क्लिप भी बना लिया गया। महिला आरक्षी ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियो से की। इस पर एसपी अशोक कुमार शर्मा ने मामले की जांच सीओ से कराई।
जांच के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक क्राइम मुकुट लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने निरीक्षक द्वारा किए गए व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे कुंठित मानसिकता का परिचय देना बताया।
No comments:
Post a Comment