गाजियाबाद महिला दरोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
दहेज मामले में कार्रवाई के नाम पर 45 हजार की घूस
एनकाउंटर के बाद चर्चा में आई थीं भुवनेश्वरी, पुलिस कमिश्नर कर चुके थे सम्मानित
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला दरोगा भुवनेश्वरी, साहिबाबाद थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनात थीं। ACB टीम ने उन्हें 45 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक, महिला दरोगा भुवनेश्वरी पर दहेज से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत उन्हें रिश्वत लेते समय रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान जब ACB की टीम उन्हें अपने साथ ले जा रही थी, तब महिला दरोगा ने दुपट्टे से अपना मुंह ढक लिया।गौरतलब है कि भुवनेश्वरी इससे पहले 23 सितंबर 2025 के बाद उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने चार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक बदमाश का एनकाउंटर किया था। इस दौरान दरोगा भुवनेश्वरी ने बदमाश के पैर में गोली मारी थी और घायल बदमाश को कंधे पर लादकर मौके से ले गई थीं।
उस एनकाउंटर के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने कार्रवाई में शामिल महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी, दरोगा विनीता यादव, दरोगा भुवनेश्वरी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ममता सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नीतू सिंह को सम्मानित भी किया था। अब वही महिला दरोगा रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। मामले में आगे की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment