आजमगढ़ दीपावली से पहले पटाखों की अवैध गतिविधियों पर प्रशासन सख्त, जाँच तेज
बिना लाइसेंस पटाखा निर्माण व भण्डारण पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए जनपद में पटाखों के निर्माण, भण्डारण और विक्रय की सघन जाँच शुरू कर दी है। इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस या आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का निर्माण, भण्डारण या विक्रय अवैध है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं बिना लाइसेंस या आबादी के बीच पटाखों की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तत्काल जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 9454417172 पर सूचित करें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment