आजमगढ़ सरायमीर युवती की संदिग्ध मौत, शमशान घाट से पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
रात को घर में हुई थी शिवांगी की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव में बीती रात 24 वर्षीया शिवांगी प्रजापति की उनके घर की पहली मंजिल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात को परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद घर में मातम छा गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया और सुबह शव को शमशान घाट ले गए।
चिता सजाने की तैयारी के दौरान पुलिस को घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और औपचारिक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
No comments:
Post a Comment