Saturday, 12 July 2025

वाराणसी कोतवाली परिसर में महिला ने जहर खाकर दी जान अफेयर केस में पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप


 वाराणसी कोतवाली परिसर में महिला ने जहर खाकर दी जान



अफेयर केस में पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप



उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चौबेपुर के गोहरांव गांव निवासी पूजा यादव (28) ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और मंडलीय अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पूजा के परिजनों ने महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर समझौता के लिए दबाव बनाने और मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।


 जानकारी के अनुसार, पूजा यादव को प्रेम प्रसंग से जुड़े एक विवाद के सिलसिले में महिला थाने बुलाया गया था। पूजा की शादी 2020 में भगवानपुर निवासी एक युवक से हुई थी, जो नासिक में फल का कारोबार करता है। पूजा का गांव के ही रोशन यादव के साथ प्रेम संबंध था। लेकिन रोशन का एक अन्य युवती से भी संपर्क था। इस बात की जानकारी मिलने पर दूसरी युवती ने रोशन और पूजा के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी।



परिजनों का कहना है कि महिला थाने में पूजा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उस पर समझौता करने का दबाव डाला। आरोप है कि पुलिस ने पूजा को धमकी दी कि यदि वह समझौता नहीं करती तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस दबाव के चलते पूजा मानसिक रूप से टूट गई। थाने से निकलने के कुछ ही मिनट बाद उसने कोतवाली परिसर में डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


घटना की सूचना पर एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूजा की मौत के बाद कोतवाली और महिला थाना परिसर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि, रात करीब 10:20 बजे तक परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी थी। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। पूजा के दो बेटे हैं, एक चार साल का और दूसरा डेढ़ साल का। घटना के समय वह अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर थाने आई थी। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। महिला थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment