आजमगढ़ 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार
जमीन की पैमाइश करने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के चकबंदी विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रामकरण राम को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि घूसखोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई राजस्व निरीक्षक और चकबंदी विभाग के कर्मचारी रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार मार्टिनगंज तहसील के सराय मोहन गांव निवासी पीड़ित कमलेश राम ने शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक रामकरण राम ने उनकी पत्नी के नाम बैनामा कराई गई जमीन की पैमाइश के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना बनाई और केमिकल लगे नोटों के साथ रामकरण को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। 1995 में राजस्व विभाग में नियुक्त हुए रामकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजे जाने की संभावना है। जिले में एंटी करप्शन टीम की लगातार छापेमारी के बावजूद राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।
No comments:
Post a Comment