Friday 27 September 2024

आजमगढ़ जीयनपुर मस्जिद से गिरकर मजदूर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


 आजमगढ़ जीयनपुर मस्जिद से गिरकर मजदूर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।


जानकारी के अनुसार नागेंद्र प्रसाद चौरसिया उम्र 48 वर्ष पुत्र रामअवध चौरसिया बाहापुर गांव का निवासी था वह दोर्जी गांव में मस्जिद पर फार्मा लेकर चढ़ते समय गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई कर शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक नागेंद्र प्रसाद पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। घटना से पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहो गया। मृतक के पास दो पुत्र और दो पुत्री हैं रामानंद, प्रियंका, प्रीति व शिवानंद है।

No comments:

Post a Comment