Monday 19 August 2024

जौनपुर थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 412/2024 धारा 117(2)/117(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त कार्तिकेय उपाध्याय पुत्र राहुल उपाध्याय  निवासी भगवानपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हाल पता निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास से 01 चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेन्डर गाडी नं  UP62BD0390 के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1.कार्तिकेय उपाध्याय पुत्र राहुल उपाध्याय  निवासी भगवानपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हाल पता निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर। 


बरामदगी-  

एक वाहन, नंम्बर UP62BD0390 ।




गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.उ0नि0 ईशचन्द यादव  थाना लाइनबाजार जौनपुर।

2.का0 नीरज कुमार  थाना लाइनबाजार जौनपुर।

4.का0 दीपक कुमार  थाना लाइनबाजार जौनपुर।

No comments:

Post a Comment