Tuesday, 20 February 2024

लखनऊ स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमएलसी पद से दिया इस्तीफा समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी


 लखनऊ स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमएलसी पद से दिया इस्तीफा


समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी



उत्तर प्रदेश लखनऊ सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।


 स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

No comments:

Post a Comment