Wednesday 13 December 2023

आजमगढ़ लड़कियों की सौदागर महिला गिरफ्तार अगवा किशोरी को दूसरे जनपद में बेचकर हो गई थी फरार

आजमगढ़ लड़कियों की सौदागर महिला गिरफ्तार


अगवा किशोरी को दूसरे जनपद में बेचकर हो गई थी फरार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़  बहला-फुसलाकर अगवा कर लड़कियों को सौदा करने वाली महिला अन्ततः पुलिस की चंगुल में फंस ही गयी। अगवा किशोरी को पुलिस ने बदायूं जिला से सितम्बर माह में बरामद कर उसे 60 हजार रूपये में खरीदकर अपनी पत्नी के तौर पर रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया था। किशोरी का सौदा करने वाली महिला को पुलिस ने गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।


बताते चलें कि कप्तानगंज थाना में स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दिया कि 20 मई को उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अगवा की गई किशोरी को बीते 19 सितंबर को पुलिस ने बदायूं जिले के कुंवर गांव थाना अंतर्गत ग्राम सिंगोई से बरामद करते हुए उसे 60 हजार रुपए में खरीद कर पत्नी के रूप में अपने साथ रखने वाले सिंगोई ग्राम निवासी अक्षित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसे भगा कर 60 हजार रुपए में सौदा करने वाली महिला राधा मऊ जिले के रामपुर थाना अंतर्गत डुमरी गांव की मूल निवासी है और गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में अस्थाई तौर पर रहती है। घटना के समय वह जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में किशोरी के घर के समीप किराए के आवास में रहती थी। पुलिस ने मंगलवार की रात गाजीपुर जिले के रायपुर कस्बे में छापेमारी कर मानव तस्करी में लिप्त महिला राधा को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

 

No comments:

Post a Comment