आजमगढ़ फिर चर्चा में आया जनपद का यह थाना
पीड़ित ने कहा किसी भी अनहोनी के लिए दरोगा होंगे जिम्मेदार, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, थाना क्षेत्र में हुई बड़ी से बड़ी चोरियों का खुलासा न कर पाने और आये दिन हो रही चोरी सहित छिनैती की घटनाएं होने के लिए चर्चित जनपद का रानी की सराय थाना क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार को शिकायती पत्र देने पहुंचे पत्रकारों के समूह ने थाना रानी की सराय में हो रही गैर कानूनी गतिविधियों से अवगत कराया। मामला थाना रानी की सराय के सब इंसपेक्टर द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा किए जाने की सूचना पर खबर कवरेज के लिए पहुंचे एक अखबार के ब्यूरो चीफ शिव प्रकाश चतुर्वेदी जब वीडियो बना रहे थे, तभी रानी की सराय थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव ने कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भद्दी-भारी गालियां देते हुए सारी पत्रकारिता निकाल देने की धमकी दी। आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बावजूद दरोगा लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते रहे। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि उन्होंने तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ॰ अनिल कुमार को दी, लेकिन इसके बावजूद उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
शिव प्रकाश चतुर्वेदी का आरोप है कि रानी की सराय थाने के एसएचओ सुनील कुमार सिंह और एएसआई सुनील कुमार यादव द्वारा भी उन्हें अपमानित किया गया। घटना से आहत होकर शिव प्रकाश चतुर्वेदी ने कई वरिष्ठ पत्रकारों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। शिव प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा है कि यदि दो दिनों के भीतर दरोगा सुनील यादव पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे किसी भी कानूनी व संवधौनिक कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दरोगा की होगी।

No comments:
Post a Comment