Saturday 15 June 2024

आजमगढ़ अहरौला एसपी ने दरोगा और सिपाही को किया निलंबित कार्यों में लापरवाही का आरोप, विभागीय जांच के आदेश


 आजमगढ़ अहरौला एसपी ने दरोगा और सिपाही को किया निलंबित


कार्यों में लापरवाही का आरोप, विभागीय जांच के आदेश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर 01 उप-निरीक्षक व 01 आरक्षी को निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


 सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव एवं आरक्षी अश्वनी यादव जिनकी तैनाती थाना अहरौला आजमगढ पर थी उन पर आरोप है कि उनके द्वारा वादी थाना अहरौला की तहरीर पर बिना विधिक राय प्राप्त किये ही दिनांक- 08.06.2024 को अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित करने में लापरवाही, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता व उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेशों/निर्देशों की अवहेलना किया गया। उपरोक्त आरोप में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा दोनो को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment