Tuesday 7 November 2023

वाराणसी/प्रयागराज आकांक्षा दुबे संदिग्ध मौत मामले में हुई सुनवाई हाईकोर्ट ने आरोपी समर सिंह को लेकर दिया यह आदेश


 वाराणसी/प्रयागराज आकांक्षा दुबे संदिग्ध मौत मामले में हुई सुनवाई



हाईकोर्ट ने आरोपी समर सिंह को लेकर दिया यह आदेश



वाराणसी/प्रयागराज भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में बडा अपडेट आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर ली है। अदालत ने आरोपी सिंगर समर सिंह को जमानत दे दी है। जमानत अर्जी मंजूर करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है। बता दें कि आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला था। 


आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। बता दें कि समर सिंह के अधिवक्ता ने उक्त मामले में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसको मंजूर करते हुए आज समर सिंह को जमानत पर रिहा करने का कोर्ट ने आदेश दे दिया

No comments:

Post a Comment