Saturday 21 January 2023

लखीमपुर खीरी चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर छीनी 2 गुटों के बीच विवाद होने पर पहुंची थी पुलिस, मौके पर फोर्स तैनात


 लखीमपुर खीरी चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर छीनी


2 गुटों के बीच विवाद होने पर पहुंची थी पुलिस, मौके पर फोर्स तैनात



उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद का निपटारा कराने गए चौकी इंचार्ज पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्ज और साथ गए सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा और दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर छीन ली। घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल गोला, सीओ और एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू हो गई। देर रात तक रिवॉल्वर बरामद नहीं हो सका था। पुलिस अफसरों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। ये घटना गोला कोतवाली के छैरासी गांव का बताया जा रहा है है। दो गुटों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवादित जमीन पर गन्ना लगा हुआ है। आरोप है कि एक पक्ष गन्ना काट रहा था। दूसरे पक्ष ने पुलिस को इसकी शिकायत की। इसी शिकायत पर शुक्रवार को मूड़ा सवारान इंचार्ज अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वह मामले का विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां बात बिगड़ गई। 


बताया जाता है कि भीड़ ने चौकी इंचार्ज व साथ गए दो सिपाहियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्ज के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि भीड़ ने उनका सरकारी रिवॉल्वर छीन लिया। चौकी इंचार्ज और उनके साथ गए सिपाही भाग खड़े हुए। तब उनकी जान बची। कोतवाल डीपी शुक्ला सीओ राजेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक चौकी इंचार्ज की रिवॉल्वर बरामद नहीं हुई थी। पुलिस भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है।

No comments:

Post a Comment