Monday 3 June 2024

लखनऊ शर्मनाक घटना, चबूतरे पर सो रहे मजदूर के चेहरे पर कर दी पेशाब विरोध करने पर मारा पीटा, जान से मारने की दी धमकी


 लखनऊ शर्मनाक घटना, चबूतरे पर सो रहे मजदूर के चेहरे पर कर दी पेशाब


विरोध करने पर मारा पीटा, जान से मारने की दी धमकी



उत्तर प्रदेश लखनऊ राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के छंदोइया खेड़ा गांव में रविवार शाम काम से लौटकर मैदान में आराम कर रहे मजदूर के चेहरे पर युवक ने पेशाब कर दिया। विरोध करने पर बुरी तरह मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की पत्नी ने रविवार देर रात नामजद केस दर्ज कराया है। वहीं, पेशाब करते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुबग्गा के छंदोइया खेड़ा निवासी रामरती के मुताबिक, पति राजकुमार रावत गिट्टी तोड़ने का काम करता है साथ में पड़ोसी संजय मौर्या भी काम करता है। 


रामरती ने बताया कि रविवार दोपहर काम से वापस आकर राजकुमार गांव के बाहर मैदान में बने कमरे के चबूतरे पर सो गया तभी संजय मौर्या ने सोते हुए राजकुमार के चेहरे पर पेशाब कर दिया। विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट की जिससे राजकुमार के मुंह से खून आ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचने पर संजय के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी और बेटे रोहित को भी जान से मरवाने की धमकी दी। पीड़ित की पत्नी ने रविवार देर रात संजय मौर्या और परिजनों पर केस दर्ज कराया है। डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार के अनुसार राजकुमार और संजय ने काम खत्म करके शराब पी। जिसके बाद राजकुमार सो गया तभी संजय ने चेहरे पर पेशाब कर दी। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment