आजमगढ़ रौनापार मंदिर दर्शन को निकली 4 लड़कियां लापता
रिपोर्ट दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की चार लड़कियां मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर जमुवारी दर्शन के लिए गई थीं, जो देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने खोजबीन के बाद थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी।
परिजनों के अनुसार, चारों लड़कियां सुबह करीब 8 बजे घर से दो किलोमीटर दूर स्थित हनुमान मंदिर गई थीं। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। एक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने सुबह 7:30 बजे मंदिर जाने के लिए पैसे मांगे थे। पैसे नहीं होने की बात कहकर वह दूसरी जगह चली गईं, लेकिन वापस लौटने पर बेटी घर पर नहीं थी।
एक अन्य परिजन ने बताया कि शाम को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें उनकी बेटी ने बताया कि वह गांव के ही राजन, पुत्र त्रिलोकी, के साथ है, लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। इसके बाद उक्त नंबर पर दोबारा संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रौनापार थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लड़कियों की तलाश में जुटी है और मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। "हमारी टीमें लापता लड़कियों की तलाश में जुटी हुई हैं। आसपास के क्षेत्रों, सीसीटीवी फुटेज, और संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है। परिवार वालों से भी लगातार संपर्क में हैं, और जल्द ही लड़कियों को सकुशल बरामद करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment