आजमगढ़ सिधारी मार्ग दुर्घटना में सफाई कर्मचारी की हुई मौत
कार द्वारा ई-रिक्शा में टक्कर मारने से हुआ हादसा, 3 अन्य गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सफाई कर्मचारी की जहां मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिधारी थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी शिवचंद यादव (39) पुत्र देवनाथ शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ई-रिक्शा से जा रहे थे, ई-रिक्शा में उनके अलावा रवि जयसवाल (19), रिंका जयसवाल (25) और महेश (40) सवार थे जिन्हे तहबरपुर जाना था। ई-रिक्शा के मुंडा गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवचंद यादव सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवचंद यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों रवि, रिंका और महेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक शिवचंद यादव दो पुत्रों के पिता थे और पिछले 16 वर्षों से रानीपुर विकास खण्ड रानी की सराय में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment