Monday 23 September 2024

आजमगढ़ दीदारगंज अमर शहीद रामाश्रय यादव की मनाई गई 32वीं पुण्यतिथि


 आजमगढ़ दीदारगंज अमर शहीद रामाश्रय यादव की मनाई गई 32वीं पुण्यतिथि 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में अमर शहीद रामाश्रय यादव की 32वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। बताते चले कि1992में नैनीताल के बाजपुर में 23 सितम्बर को देश की रक्षा करते समय आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग के फटनें से गस्त के दौरान उनकी जिप्सी गाङी के परखचे उड़ गए, और उसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामाश्रय यादव और उनके साथी हमराहियों की मौत हो गई। 


अमर शहीद रामाश्रय यादव फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वां गांव निवासी रामकेवल यादव के बड़े पुत्र थे। इस अवसर पर पौध रोपड़ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार संजय पांडेय "सरस" ने किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को राजेश यादव द्वारा बुके एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक कमलाकांत राजभर , हरिप्रसाद दूबे, राम अचल यादव, रामनयन, अजय यादव, डाॅ राजेश रंजन यादव, क्रांती सिंह, अनिल नारायण सिंह, महेंद्र दूबे  ,अभिमन्यु यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव कि रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment