Sunday 31 March 2024

आजमगढ़ खुलेआम पार्क में प्यार का इजहार पड़ा भारी..... कोतवाली पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में


 आजमगढ़ खुलेआम पार्क में प्यार का इजहार पड़ा भारी.....


कोतवाली पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में आये दिन सड़क से लेकर पार्क तक रील बनाने का फैशन जोरों से चल रहा है। आज युवा पीढ़ी से लेकर प्रौढ़ सभी इस क्षेत्र में काफी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 


एक युवक द्वारा खुलेआम तख्ती पर लिखकर प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया। आज शहर कोतवाली के नगर पालिका स्थित कुंवर सिंह पार्क में एक युवक द्वारा युवती के वेष में एक तख्ती पर ‘मैं विशाल की मा... हूं’ टैग करो लिखकर अश्लीलता फैला रहा था। बता दें कि वह तख्ती लेकर पार्क में बैठी महिलाओं के पास जाकर वीडियो बना रहा था। उक्त युवक पेपर के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहने हुए था। जब कुछ लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथ वीडियोग्राफी कर रहा युवक मौका देखकर फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment