Monday 4 December 2023

बरेली शराब के नशे में धुत सिपाही ने बीडीसी सदस्य को पीटा वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित


 बरेली शराब के नशे में धुत सिपाही ने बीडीसी सदस्य को पीटा



वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित



उत्तर प्रदेश बरेली के शीशगढ़ थाने की बंजरिया चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही को निलंबित कर दिया। बंजरिया गांव के प्रधान राजेंद्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य इरताज अहमद शुक्रवार शाम करीब पांच बजे किसी काम से पुलिस चौकी गए थे। वहां सिपाही अमित कुमार नशे की हालत में बैठे थे। उन्होंने इरताज से अभद्रता कर दी। उन्होंने विरोध किया तो डंडे से पिटाई कर दी। वहां से भागकर उन्होंने खुद को बचाया। घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।


ग्राम प्रधान राजेंद्र ने बताया कि आरोपी सिपाही कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत सदस्य के पति को भी पीट चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर शिकायत की गई। वीडिया का संज्ञान लेकर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा से प्रारंभिक जांच कराई, फिर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

No comments:

Post a Comment