Monday 18 December 2023

आजमगढ़ जीयनपुर ट्रक की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत परीक्षा देने जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ जीयनपुर ट्रक की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत



परीक्षा देने जाते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी। वह सुबह मोटर साईकिल से परीक्षा देने के लिए आजमगढ़ जा रहा था।


जानकारी के अनुसार अमरनाथ यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र दिनेश यादव ग्राम इमिलिया पुलिस चौकी अन्तर्गत भटौली इब्राहिमपुर मड़ई गांव का निवासी था। वह आज परीक्षा देने के लिए मोटर साईकिल से आजमगढ़ जाने के लिए घर से निकला। जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास सुबह 5.30 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत डायल 112 नंबर पर सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमरनाथ ने दम तोड़ दिया।


 घर वालों को सूचना लगभग 7.30 बजे सुबह को मिली। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई शेषनाथ यादव व बहन साधना अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पिता अपनी आजीविका के लिए ट्रैक्टर से खेती-बारी करते हैं।

No comments:

Post a Comment