Monday 27 November 2023

बस्ती पीसीएस अफसर से रेप की कोशिश का आरोपी नायब तहसीलदार गिरफ्तार बोला-सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं


 बस्ती पीसीएस अफसर से रेप की कोशिश का आरोपी नायब तहसीलदार गिरफ्तार


बोला-सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की सदर तहसील में तैनात महिला पीसीएस अफसर के घर में घुसकर रेप की कोशिश करने के आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस्ती की कोतवाली पुलिस ने उसे रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि आरोपी नायब तहसीलदार का दावा है कि उसने खुद सरेंडर किया है।


 आरोप है कि दीपावली से एक दिन पहले नायब तहसीदार ने महिला पीसीएस अफसर के तहसील परिसर स्थित आवास में आधी रात को घुसकर रेप की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस आरोप के चलते निलंबित किए जा चुके नायब तहसीलदार ने गिरफ्तारी के बाद खुद को निर्दाेष बताते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। यह बात मैं बचपन से सुनता आया हूं और अब सत्य को परेशान होते देख रहा हूं। लेकिन इसको पराजित नहीं होने देना है।


 निलंबित नायब तहसीलदार ने कहा कि मेरे चरित्र पर बड़ा लांछन लगा है। मेरे माथे पर कलंक लगाने वालों को वक्त के साथ जवाब मिल जाएगा। साज़िश के तार चाहे जितने लंबे हों सच के आसमान को नहीं छू सकते। आरोपी नायब तहसीलदार ने कहा, मुझे भरोसा है सत्य पर, मुझे भरोसा है माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन पर। मुझे भरोसा है प्रशासन पर, पुलिस पर, न्यायपालिका पर और सबसे बड़ा भरोसा है ईश्वर पर। वो कभी भी सत्य को पराजित नहीं होने देंगे इसीलिए आज मैं कोतवाली बस्ती में अपने आपको क़ानून को सुपुर्द कर रहा हूं।

No comments:

Post a Comment