आजमगढ़ देवगांव शौचालय की टंकी में मिला मासूम का शव
तीन घंटे से था लापता, ढूढ रहे थे परिजन
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलहरा गांव में बीती मंगलवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे अरहम उम्र 2.5 वर्ष पुत्र शमीम अहमद का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। यह शव ईदगाह के पास स्कूल के अर्ध निर्मित शौचालय की टंकी में गिरा हुआ पाया गया।
इससे पूर्व 3 घंटे से उसके परिजन बच्चे को ढूंढ रहे थे लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था कि अचानक ढूंढते-ढूंढते लोग वहां पहुंचे तो शव स्कूल के अर्ध निर्मित शौचालय की टंकी में देखकर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में सूचना पुलिस को देने पर कोतवाल देवगांव शशि मौलि पांडे मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को टंकी से बाहर निकलवा लिया गया है। कोतवाल शशि मौली पांडेय शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अपने कब्जे में ले लिए।

No comments:
Post a Comment