आजमगढ़ यह प्रशासन का अत्याचार है, बृजेश गौड़
भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कहा नहीं दिया गया मुझको समय, मकान पर चला दिया बुलडोजर
संगीत महाविद्यालय के लिए दान की थी दो बीघा जमीन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सदर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय के सामने आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई ने बड़े सवाल खड़े कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे संगीत महाविद्यालय के सामने भारी फोर्स के साथ एक साथ कई बुलडोजर पहुंचे, संगीत महाविद्यालय के सामने बन रहे मकान को गिराया जाने लगा, जब इस बात की सूचना मकान मालिकों को हुई तो वे मौके पर भागे हुए पहुंचे, उनके साथ स्थानीय लोग भी काफी संख्या में वहां इकट्ठे हो गए। मौके पर तैनात भारी फोर्स ने उन्हें मकान के पास नहीं जाने दिया।
पीड़ित बीजेपी बूथ अध्यक्ष व किसान मोर्चा अध्यक्ष बृजेश गौड़ ने बताया कि उसे 21 दिसंबर को नोटिस मिली थी, जिस बावत वह अपने वकील के साथ जवाबदेही के लिए आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की ऑफिस में भेजा था, अभी प्रक्रिया चल ही रही थी कि आज अचानक सुबह में ही बुलडोजर चलाकर मेरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर अत्याचार किया गया है। बृजेश गौड़ ने बताया कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष है, संगीत महाविद्यालय बनने के लिए उसने दो बीघा जमीन भी दान की थी। उसने बताया कि अगर पहले ही प्रशासन द्वारा उसे मना किया गया होता तो शायद वह निर्माण नहीं करवाता।
https://www.news9up.com/2025/12/blog-post_23.html

No comments:
Post a Comment