Monday, 22 December 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 4 युवतियों समेत 9 गिरफ्तार छापेमारी में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, नगदी व वाहन बरामद


 आजमगढ़ कप्तानगंज रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 4 युवतियों समेत 9 गिरफ्तार



छापेमारी में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, नगदी व वाहन बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। महाराजगंज रोड स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में संचालित इस अवैध गतिविधि के आरोप में होटल मालिक सहित कुल 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 05 युवक और 04 युवतियां शामिल हैं। पुलिस को इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। 


शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में 22 दिसंबर 2025 को थाना कप्तानगंज पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों से युवक एवं युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अधिक आर्थिक लाभ के लिए अनैतिक देह व्यापार का संचालन कराया जा रहा था। इसके बाद सभी आरोपियों को समय लगभग 15:30 बजे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में रेस्टोरेंट मालिक सर्वेश कुमार मौर्या (28 वर्ष) निवासी ग्राम कबेलपुर कुम्हवट थाना महराजगंज, आजमगढ़ शामिल है। 


अन्य गिरफ्तार युवक थाना महराजगंज, कप्तानगंज, बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ तथा जैदपुर (जनपद अम्बेडकर नगर) क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि गिरफ्तार युवतियां थाना महराजगंज, अहरौला व कप्तानगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं। मौके से 1980 रुपये नगद, 05 मोबाइल फोन, 04 पैकेट कंडोम तथा 03 मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। इस मामले में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 420/25, धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़, उपनिरीक्षक अमन तिवारी, महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता एवं महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला शामिल रहीं।

No comments:

Post a Comment