आजमगढ़ जहानागंज सांप के काटने से महिला की हुई मौत
किचन में खाना बनाते समय हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के नगर पंचायत जहानागंज के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर मुस्तफाबाद में बुधवार रात सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला चौहान (38 वर्ष) पत्नी सूर्यभान चौहान बीती रात लगभग 8 बजे घर के किचन में खाना बना रही थीं। किचन की टूटी टाइल्स में प्लास्टिक लगाने के दौरान भीतर छिपे सांप ने उन्हें काट लिया।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिधारी होते हुए खरिहानी बाजार स्थित एक चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका के पति सूर्यभान चौहान गुजरात में नौकरी करते हैं, जबकि शिमला अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती थीं। उनके पीछे 14 वर्षीय बेटी निधि और 11 वर्षीय बेटा अंश है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

No comments:
Post a Comment