Friday, 7 November 2025

आजमगढ़ रौनापार पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर एसटीएफ, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम की घेराबंदी में हुई फायरिंग, 3 फरार


 आजमगढ़ रौनापार पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर



एसटीएफ, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम की घेराबंदी में हुई फायरिंग, 3 फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में गुरुवार देर रात लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाकिफ मारा गया।


वाकिफ पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं तथा फरार अपराधियों की तलाश में इलाके में सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment