Friday, 30 May 2025

आजमगढ़ देवगांव जनरल स्टोर पर मारपीट, युवक की मौत दुकानदार और सहयोगियों ने लाठी-डंडों से किया हमला जनरल स्टोर से सामान लेने गया था युवक


 आजमगढ़ देवगांव जनरल स्टोर पर मारपीट, युवक की मौत



दुकानदार और सहयोगियों ने लाठी-डंडों से किया हमला


जनरल स्टोर से सामान लेने गया था युवक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार शाम एक जनरल स्टोर पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद दुकानदार सहित अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आदित्य सेठ उम्र 22 वर्ष निवासी मिर्जापुर थाना देवगांव गांव के ही जनरल स्टोर से सामान लेने गए थे, जहां दुकानदार से और उनके भाइयों से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान दुकानदार और उनके भाइयों द्वारा आदित्य सेठ को लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। मरणासन्न अवस्था में उसे छोड़ आरोपी मौके से फरार हो गए।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके हिसाब से विधिक कारवाई की जाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment