आजमगढ़ रानी की सराय धोखे से जमीन रजिस्ट्री करवाने मेें 2 गिरफ्तार
पीएम आवास दिलाने का दिया था झांसा, खाते से 80 हजार रूपये भी निकालने का आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व में किये गये जमीन एग्रीमेंट को तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर चार पहिया वाहन में बैठाकर गाली गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी देकर हाईवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिया गया। इसके साथ आरोपियों द्वारा मेरे खाते से 80 हजार रूपये निकाल लिया गया।
4 मार्च 2025 को ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व0 बालकिशुन सरोज निवासी जलालपुर थाना रानी की सराय द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 10 फरवरी 2025 को उसके गांव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज ने मेरे द्वारा पूर्व में किये गये एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत आवास दिलाने के नाम पर झांसे में डालकर चार पहिया वाहन से जनपद से ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर जबरजस्ती शराब पिलाई और मारपीट कर हाइवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये। इसके साथ ही उक्त लोगों द्वारा अंगूठा निशान लगवा कर मेरे खाते से 80 हजार रुपये निकलवा लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे रानी की सराय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 58/2025 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(2),318(4),308(5),भारतीय न्याय सहिंता(BNS) 2023 पंजीकृत कर लिया है।
उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर रानी की सराय पुलिस द्वारा मामले में वांछित अभियुक्तों अवधेश कुमार पुत्र परदेशी निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय, कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासी डिहिया जलालपुर कस्बा रानी की सराय को समय बुधवार दोपहर 01.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment