Sunday 25 August 2024

उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले आईपीएस टिंवकल जैन नोएडा की सहायक पुलिस आयुक्त बनीं


 उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले


आईपीएस टिंवकल जैन नोएडा की सहायक पुलिस आयुक्त बनीं



लखनऊ उत्तर प्रदेश में रविवार को कई सहायक पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस टिंवकल जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से नोएडा कमिश्नरेट में नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईपीएस केशव झा सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मुरादाबाद भेजे गए हैं। आईपीएस रालापल्ली वराग कुमार को गोरखपुर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह अभी तक लखनऊ में तैनात थे। 


देखें तबादला हुए सभी अफसरों की सूची: 

आईपीएस देवेंद्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से बरेली बने, आईपीएस डॉक्टर मुकुर्त सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से लखनऊ कमिश्नरेट बने, आईपीएस सुधांशु नायक सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर कमिसनरेट कानपुर बने, आईपीएस श्रवण रूनवॉल सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से कमिश्नरेट लखनऊ बने, आईपीएस डॉक्टर ईशान सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से कमिश्नरेट वाराणसी बने, आईपीएस राजकुमार मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से कमिश्नरेट प्रयागराज बने, आईपीएस सुमित सुधाकर सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर बने, आईपीएस भोसले विनायक सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से कमिश्नरेट आगरा बने, आईपीएस अंकित जैन सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से मेरठ तबादला, आईपीएस मनोज कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहारनपुर तबादला, आईपीएस निजुल सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से बुलन्दशहर बने, आईपीएस लिपि नागवच सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से कमिश्नरेट गाजियाबाद बनी, आईपीएस आलोक कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से झांसी तबादला, आईपीएस मयंक पाठक सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से अलीगढ़ तबादला।

No comments:

Post a Comment