आजमगढ़ दीदारगंज कुशलगांव पीड़ित परिवारो के घर पहुचे सपा प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक आदिल शेख
आजमगढ़ बुधवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव में पोखरे में डूबने से हुई चार मासूमों की मौत की खबर सुनकर दीदारगंज क्षेत्र के पूर्व विधायक व सपा के प्रदेश सचिव शुक्रवार को सपा जनों के साथ कुशलगांव में घटना में मृतकों के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बधाया तथा शोक संवेदना ब्यक्त की तथा कहा कि हम और हमारी पार्टी संकट की घड़ी में आप लोगों के साथ है।
इस अवसर पर राम अचल यादव, दुलारे खां, चुन्नू शेख, भोनू प्रधान, फैसल, शफीक, मो0तालिब, सफरी बेनवंशी, इसराक शमी, बनारसी राजभर आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment