Monday 9 January 2023

आजमगढ़ गम्भीरपुर आशा कार्यकत्री के साथ मारपीट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ गम्भीरपुर आशा कार्यकत्री के साथ मारपीट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी भोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते शुक्रवार को टीकाकरण अभियान में शामिल आशा कार्यकत्री के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


बताते हैं कि बीते शुक्रवार को उमरी भोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री किरण सिंह पत्नी अमित सिंह निवासी ग्राम उमरी कला भी शामिल थी। उसी दौरान भोपालपुर गांव निवासी शिवम यादव पुत्र रामबली वहां पहुंचा और उसने कोरोनारोधी टीका लगाने को कहा। टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा जब यह बताया गया कि यहां केवल विद्यालय के बच्चों के लिए ही वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई है तो उक्त युवक कर्मचारियों से उलझ गया।


 इस दौरान बीच बचाव के लिए आगे आई आशा कार्यकत्री किरण सिंह को उक्त युवक ने पीट दिया। पीड़ित महिला ने हमलावर युवक के खिलाफ गम्भीरपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी शिवम यादव को उमरीकला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment