Thursday 15 August 2024

आजमगढ़ बरदह युवक ने खुद को मारी गोली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


 आजमगढ़ बरदह युवक ने खुद को मारी गोली


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना अंतर्गत ग्राम सभा सराय मोहन में युवक द्वारा खुद को सर में गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।


 लव कुश राय पुत्र स्वर्गीय राम अधार ग्राम सभा सराय मोहन के निवासी थे। मृतक की पत्नी काजल द्वारा बताया गया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पति ने छत पर बने कमरे में जाकर सर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज ठेकमा सौरभ त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया कि तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की गई है। मृतक की पत्नी काजल ने लिखित शिकायत पत्र दिया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक कुछ मामलों को लेकर तनाव में रहता था। उसके माता पिता का देहांत हो चुका है। पत्नी काजल का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक पुत्र आयान 5 वर्ष का है तथा एक पुत्री अनाया 3 वर्ष है।

No comments:

Post a Comment