Thursday 15 August 2024

आजमगढ़ गोसाईं कि बाजार कल 24 घंटे बाधित रहेगी बिजली क्षमता वृद्धि हेतु बदला जाएगा ट्रांसफार्मर


 आजमगढ़ गोसाईं कि बाजार कल 24 घंटे बाधित रहेगी बिजली


क्षमता वृद्धि हेतु बदला जाएगा ट्रांसफार्मर




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गोसाईं की बाजार उपकेंद्र पर शुक्रवार को पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। पावर परिवर्तक 5mva से 10mva में बदला जाएगा। परिवर्तक की क्षमता वृद्धि से ट्रिपिंग की समस्या दूर हो होगी। गोसाई की बाजार उपकेंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली कल दिनांक 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 24 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी उपखंडअधिकारी ई0 तुषार श्रीवास्तव ने दी।

No comments:

Post a Comment