Monday 15 July 2024

आजमगढ़ बिलरियागंज घर के बाहर खड़ा शिक्षक गिरा, हो गई मौत बाजार जाने के लिए घर से बाहर निकले थे


 आजमगढ़ बिलरियागंज घर के बाहर खड़ा शिक्षक गिरा, हो गई मौत


बाजार जाने के लिए घर से बाहर निकले थे 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिलरियागंज थाना के कांधरपुर पतिला गांव में रविवार की दोपहर बाजार जा रहा युवक अपने घर के बाहर खड़ा था। अचानक वह गिरा और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कांधरपुर पतिला गांव निवासी अमिताभ (42) पुत्र. स्व. डल्लू राम महराजगंज ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक थे। वह रविवार की दोपहर करीब एक बजे बाजार जाने के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी अचानक गिर कर बेसुध हो गए। उनको आनन-फानन में लोग ऑटो से बिलरियागंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


 परिजन एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले आ रहे थे लेकिन रास्ते में अमिताभ की मौत हो गई। मंडलीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment