Tuesday 25 June 2024

उन्नाव थाने में दरोगा की पिस्टल से सिपाही ने खुद को मारी गोली घटना से पहले किसी से फोन पर बात कर रहा था सिपाही


 उन्नाव थाने में दरोगा की पिस्टल से सिपाही ने खुद को मारी गोली


घटना से पहले किसी से फोन पर बात कर रहा था सिपाही




उत्तर प्रदेश उन्नाव हसनगंज कोतवाली के मुंशियाना में तैनात 32 वर्षीय सिपाही देवांश तेवतिया पुत्र मेघराज ने सरकारी पिस्टल से कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बुलंदशहर जिले के गुलावटी क्षेत्र के नयावास गांव निवासी देवांश तेवतिया वर्ष 2019 का सिपाही है। करीब तीन साल से वह हसनगंज कोतवाली में तैनात है। मौजूदा समय में मुंशियाने का काम देख रहा है। 


मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह मुंशियाना पहुंचा और बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगा। अचानक फोन पर बात करते-करते वह चीखा और जमा करने के लिए आई एक दारोगा की पिस्टल निकाल कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन दौड़े साथी पुलिस कर्मियों ने खून से लथपथ देख हसनगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। गोली कनपटी के आर पार हो गई।


 सीओ संतोष सिंह ने बताया सिपाही ने गोली मारी है। इलाज चल रहा हैं। जांच की जा रही है। उसका मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिया है। वह किससे बात कर रहा था इसकी जानकारी की जा रही है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना भी कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस रहस्य की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

No comments:

Post a Comment