Tuesday 23 April 2024

आजमगढ़ फूलपुर ट्रेन की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की हुई मौत रेलवे ट्रैक पर फोन से बात करते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ फूलपुर ट्रेन की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की हुई मौत


रेलवे ट्रैक पर फोन से बात करते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करते समय आईटीआई के छात्र की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे खुरासनरोड स्टेशन के पास पूर्वी आउटर सिगनल पोल संख्या 77/5 के समीप उदपुर गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


फूलपुर क्षेत्र के टेंउगा गांव निवासी विशाल 25 पुत्र धर्मवीर अपने गांव से रेल ट्रैक पकड़ कर कहीं जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल ट्रैक पर चल रहा था, इस दौरान बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन आ गई। फोन पर बात करने से वह आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने खुरासन रोड स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से कोतवाली फूलपुर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक चार भाई एक बहन में सबसे बड़ा था, वह आईटीआई का छात्र था।

No comments:

Post a Comment