Wednesday, 31 December 2025

आजमगढ़ जीयनपुर सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के जरिए अराजकता फैलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़


 आजमगढ़ जीयनपुर सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार


इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के जरिए अराजकता फैलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले एक गैंग के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “बाहुबली 9999” व “5050” नामक आईडी के माध्यम से आमजन में भय व दहशत का माहौल बना रहे थे।


 इस गैंग का नेतृत्व रामचन्द्र उर्फ मैकू पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर कर रहा था, जो शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजय यादव, रामरतन यादव, भोलेनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, आर्यमान यादव, अंकित कुमार, राजकुमार यादव एवं आदित्य यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना जीयनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। इनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित थाना जीयनपुर के कई उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे।

आजमगढ़ सरायमीर पुलिस बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, इनामिया बदमाश घायल मोबाइल टावर बैटरी चोरी के मामले में था वांछित, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, तमंचा व कारतूस बरामद


 आजमगढ़ सरायमीर पुलिस बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, इनामिया बदमाश घायल


मोबाइल टावर बैटरी चोरी के मामले में था वांछित, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, तमंचा व कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना सरायमीर क्षेत्र में बुधवार भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चोरी के मामले में वांछित और ₹10,000 के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित व इनामिया अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित लालमन यादव नन्दांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है।


 सूचना के आधार पर नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, जिंदा कारतूस, खोखा, मिस कारतूस और ₹540 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर मार्च 2025 में सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर स्थित एक मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी करना स्वीकार किया है। इस मामले में पूर्व से मुकदमा दर्ज था और अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ और अयोध्या जनपदों में चोरी व आर्म्स एक्ट से संबंधित कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।


Tuesday, 30 December 2025

आजमगढ़ जीयनपुर सरकारी बस की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, भाई गंभीर दवा लेने जाते समय जीयनपुर मुख्य चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा पुलिस ने बस कब्जे में लेकर दर्ज किया मुकदमा, गांव में मचा कोहराम


 आजमगढ़ जीयनपुर सरकारी बस की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, भाई गंभीर


दवा लेने जाते समय जीयनपुर मुख्य चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा


पुलिस ने बस कब्जे में लेकर दर्ज किया मुकदमा, गांव में मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई-बहन दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज जा रहे थे।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेघई खास गांव निवासी बासुदेव की पुत्री शशिकला (30) अपने भाई बबलू (37) के साथ सुबह करीब आठ बजे बाइक से निकली थी। जैसे ही वे जीयनपुर मुख्य चौराहे से बिलरियागंज रोड पर पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रही सरकारी बस की चपेट में शशिकला आ गई। बस के ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।


 सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सरकारी बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि शशिकला एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया।



आजमगढ़/मऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा टिनशेड व घरेलू सामान हटाकर जमीन पर कब्जा कराने का दावा भाजपा नेता पर राइफल लेकर खड़े रहने और जबरन कब्जा कराने का गंभीर आरोप

आजमगढ़/मऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



टिनशेड व घरेलू सामान हटाकर जमीन पर कब्जा कराने का दावा


भाजपा नेता पर राइफल लेकर खड़े रहने और जबरन कब्जा कराने का गंभीर आरोप



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़/मऊ, मऊ जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके मकान को तोड़कर अंदर रखा टिनशेड (अलबेस्टर) और घरेलू सामान गायब करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र स्व. रामप्रताप सिंह, निवासी जमालपुर, थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 


तहरीर के अनुसार, पीड़ित का मकान थाना कोतवाली के ठीक सामने स्थित था, जिसे गिराकर घर का सारा सामान पास में बने टिनशेड/अलबेस्टर वाले मकान में रखा गया था। आरोप है कि पीड़ित की गैरमौजूदगी में उक्त टिनशेड व सामान को निकालकर कहीं गायब कर दिया गया। साथ ही, उसी जमीन पर सूरज श्रीवास्तव (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, आजमगढ़) द्वारा राइफल लेकर खड़े होकर कृपानारायण श्रीवास्तव एवं अशोक श्रीवास्तव को कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया गया है।


 पीड़ित को जानकारी होने पर जब वह मौके पर पहुंचा, तो पाया कि पूरा घर गिराकर जमीन पर टिनशेड डालकर कब्जा करा दिया गया है। पीड़ित ने घर गिरवाने और सामान गायब करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।


 

आजमगढ़ अतरौलिया भाजपा जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने का आरोप पीड़िता ने कहा जिलाध्यक्ष फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी दे रहे धमकी


 आजमगढ़ अतरौलिया भाजपा जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने का आरोप



पीड़िता ने कहा जिलाध्यक्ष फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी दे रहे धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराजपुर कला निवासी सरोज पत्नी शिवबचन ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अपनी बैनामा शुदा जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार मौजा लहंगपट्टी स्थित गाटा संख्या 78, रकबा 105 कड़ी भूमि उनके नाम दर्ज है, जिसकी खारिज-दाखिल की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उक्त भूमि पर उनकी मण्डई व समर सेबल स्थापित है। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि भाजपा लालगंज (जनपद आजमगढ़) के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर द्वारा उनकी मण्डई और समर सेबल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।


 बताया गया कि विपक्षी के पिता जंगली राजभर से 15 मार्च 2023 को देनास (लेन-देन) हुआ था, लेकिन अब राजनीतिक दबाव का भय दिखाकर कब्जा किया जा रहा है। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है, जिससे वह भयभीत हैं।पीड़िता सरोज ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी आराजी गाटा संख्या 78 पर स्थित मण्डई और समर सेबल से अवैध कब्जा हटवाया जाए तथा विपक्षी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। प्रार्थना-पत्र दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रस्तुत किया गया है।


आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का पर्दाफाश जेवरात, अवैध तमंचा, नकदी और बिना नंबर बाइक बरामद, फरार अभियुक्त की तलाश जारी

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार



टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का पर्दाफाश


 जेवरात, अवैध तमंचा, नकदी और बिना नंबर बाइक बरामद, फरार अभियुक्त की तलाश जारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को मौके से दबोच लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।


 पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी की घटनाओं में संलिप्त तीन बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दुर्वाषा की ओर से कस्बा फूलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। रोकने का प्रयास करने पर बदमाश भागने लगे और उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई नियंत्रित फायरिंग में राजेश हरिजन के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं प्रमोद हरिजन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।


 पूछताछ और बरामदगी के दौरान पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए सोने के जेवरात, एक तमंचा .315 बोर, कारतूस, दो मोबाइल फोन, ₹1770 नकद और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 को हुई एक ठगी की घटना से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें एक महिला से मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली गई थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।


 

Monday, 29 December 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली, दम घुटने से ट्रैफिक सिपाही की हुई मौत कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हुआ हादसा कोतवाली के सामने कोलाघाट स्थित किराए के मकान में मिला शव


 आजमगढ़ शहर कोतवाली, दम घुटने से ट्रैफिक सिपाही की हुई मौत


कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हुआ हादसा


कोतवाली के सामने कोलाघाट स्थित किराए के मकान में मिला शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैफिक आरक्षी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक ट्रैफिक आरक्षी की पहचान रंजीत मौर्या के रूप में हुई है, जो बलिया जिले के रहने वाले थे। वह शहर कोतवाली के सामने कोलाघाट क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे।


बताया गया कि रविवार की रात रंजीत मौर्या अपने कमरे में अंगीठी जलाकर, उसे बिस्तर के पास रखकर सो गए थे। कमरा बंद होने के कारण अंदर धुआं भर गया, जिससे दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो साथ रह रहे अन्य सिपाहियों को अनहोनी की चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर रंजीत मौर्या को मृत अवस्था में पाया गया।


सूचना मिलते ही सीओ सिटी शुभम तोदी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।


आजमगढ़ फूलपुर डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी मिलेगा विद्युत बिल राहत योजना का लाभ आरसी जारी होने के बावजूद योजना का लाभ लेने का अवसर, 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य दलालों से बचें, सीधे विभागीय माध्यम से करें भुगतान,- एक्सईएन


 आजमगढ़ फूलपुर डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी मिलेगा विद्युत बिल राहत योजना का लाभ


आरसी जारी होने के बावजूद योजना का लाभ लेने का अवसर, 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य


दलालों से बचें, सीधे विभागीय माध्यम से करें भुगतान,- एक्सईएन


उत्तर प्रदेश, आज़मगढ़ विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जा चुकी है, लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में योजना का लाभ नहीं लिया गया तो उपभोक्ताओं को पूरा बकाया बिल जमा करना होगा। किसी भी प्रकार के फ्राड की स्थिति में उसकी जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी। 



एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि विद्युत बिल राहत योजना के नाम पर दलाल उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपना विद्युत बिल उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी अथवा ऑनलाइन माध्यम से स्वयं चेक करें और उतनी ही राशि जमा कर उसी समय रसीद प्राप्त करें। दलालों के झांसे में आकर फ्राड से बचें।


एक्सईएन ने बताया कि योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जनवरी और फरवरी में योजना का लाभ कम मिलेगा। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी जेई, एसडीओ या निविदा कर्मचारी की फ्राड में संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Sunday, 28 December 2025

आजमगढ़ में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 2 दिन बंद 29 और 30 दिसंबर को विद्यार्थियों के लिए अवकाश, शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश


 आजमगढ़ में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 2 दिन बंद



29 और 30 दिसंबर को विद्यार्थियों के लिए अवकाश, शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य


जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जनपद के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में दिनांक 29 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को शिक्षण कार्य बंद रहेगा। यह आदेश समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इंटर कॉलेज, स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों पर लागू होगा। 


हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने विभागीय व प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील की है।


Saturday, 27 December 2025

आजमगढ़ पुलिस ने नववर्ष जश्न के लिए जारी की सख्त गाइडलाइंस पार्टियां रात्रि 1 बजे तक सीमित, हुड़दंग और नशे में ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस मॉल, होटल और पब पर कड़ी निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स

आजमगढ़ पुलिस ने नववर्ष जश्न के लिए जारी की सख्त गाइडलाइंस


पार्टियां रात्रि 1 बजे तक सीमित, हुड़दंग और नशे में ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस


मॉल, होटल और पब पर कड़ी निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में नववर्ष 2026 के स्वागत में उत्साह के बीच शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आजमगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि न्यू ईयर पार्टियों की अनुमति केवल रात्रि 1 बजे तक ही मान्य होगी। इसके बाद किसी भी प्रकार की पार्टी या आयोजन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के मॉल, होटल, पब, क्लब, बार और बैंक्वेट हॉल पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।


 मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यह व्यवस्था 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। जश्न की आड़ में हुड़दंग, बाइक स्टंट, तेज रफ्तार या नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई होगी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में पकड़े जाने या स्टंट करने पर गिरफ्तारी, वाहन जब्ती और जरूरत पड़ने पर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटना को आमंत्रण देता है, इसलिए नियम उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। आजमगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शालीनता, अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर मनाएं, ताकि सभी सुरक्षित और खुशी से नया साल मना सकें।


 

आजमगढ़ निजामाबाद पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को लगी गोली, गिरफ्तार पूजा-पाठ के बहाने महिलाओं से करता था ठगी ₹1.25 लाख के जेवरात व ₹25 हजार नगद सहित अवैध तमंचा बरामद


 आजमगढ़ निजामाबाद पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को लगी गोली, गिरफ्तार


पूजा-पाठ के बहाने महिलाओं से करता था ठगी


₹1.25 लाख के जेवरात व ₹25 हजार नगद सहित अवैध तमंचा बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना निजामाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू, पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, निवासी सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग ₹1.25 लाख मूल्य के ठगी किए गए सोने के जेवरात, ₹25 हजार नगद, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


 पुलिस के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त बड़ागांव नहर पुलिया के पास जेवरात बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली अभियुक्त के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय भेजा गया।


 जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पूजा-पाठ के बहाने ग्रामीण महिलाओं को भय दिखाकर उनके सोने के जेवरात ठग लेता था और बाद में उन्हें बेचकर फरार हो जाता था। इस संबंध में थाना निजामाबाद में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित थाना निजामाबाद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।


Friday, 26 December 2025

जौनपुर थाना सरपतहॉ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जौनपुर थाना सरपतहॉ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


   उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में थानाध्यक्ष सरपतहॉ यजुवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 चन्द्रमा पाण्डेय  मय हमराह  कांस्टेबल रामप्रवेश चौहान द्वारा मु0अ0सं0 308/25 धारा   64(1),61(2),316(2),352  बीएनएस थाना  सरपतहॉ जनपद जौनपुर - से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त कृष्णा गौतम पुत्र सतीराम गौतम  निवासी ग्राम ढेवरिया  (ब्राहिमपुर) थाना अखण्डनगर  जनपद सुल्तानपुर, को दिनांक 26.12.2025 को अरसिया मोड .से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।


गिरफ्तारी करने वाली टीम

1.थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह  थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 चन्द्रमा पाण्डेय  थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।

3.का0 रामप्रवेश चौहान  थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।




 

आजमगढ़ फर्जी BSA बनकर ECCE शिक्षक नियुक्ति के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ की कार्रवाई, दो मोबाइल फोन बरामद ई-मेल, व्हाट्सएप और QR कोड के जरिए ₹10 से ₹40 हजार तक की ठगी


 आजमगढ़ फर्जी BSA बनकर ECCE शिक्षक नियुक्ति के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ की कार्रवाई, दो मोबाइल फोन बरामद


ई-मेल, व्हाट्सएप और QR कोड के जरिए ₹10 से ₹40 हजार तक की ठगी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ पुलिस ने फर्जी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनकर ईसीसीई शिक्षक (ECCE Educator) पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अभ्यर्थियों को ईसीसीई शिक्षक पद पर चयन का झांसा देकर उनसे ₹10,000 से ₹40,000 तक की धनराशि वसूल करता था। इसके लिए उसने बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाई और व्हाट्सएप व ट्रूकॉलर पर भी BSA का नाम व फोटो प्रदर्शित कर अभ्यर्थियों को विश्वास में लिया। 


पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 41/2025 की विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभियुक्त राम सिंह निवासी प्रयागराज को जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल फोन के विश्लेषण में फर्जी ई-मेल, व्हाट्सएप प्रोफाइल, अभ्यर्थियों की सूची, टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े साक्ष्य और अन्य डिजिटल प्रमाण मिले हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी या नियुक्ति के नाम पर फोन, ई-मेल या सोशल मीडिया के जरिए धनराशि मांगे जाने पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को दें।


Thursday, 25 December 2025

आजमगढ़ निजामाबाद महिला लेखपाल के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत छत से गिरने की आशंका, मृतक की पत्नी सुनीता रानी निजामाबाद तहसील में है तैनात


 आजमगढ़ निजामाबाद महिला लेखपाल के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत



छत से गिरने की आशंका, मृतक की पत्नी सुनीता रानी निजामाबाद तहसील में है तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील परिसर में बुधवार रात एक लेखपाल के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद छत पर टहलने के दौरान वह नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 


मिली जानकारी के अनुसार, महिला लेखपाल सुनीता रानी, जो मूल रूप से नालंदा (बिहार) की रहने वाली हैं, वर्तमान में निजामाबाद तहसील क्षेत्र में तैनात हैं और तहसील परिसर स्थित आवास में रहती हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे उनके पति प्रेमचंद भोजन के बाद छत पर टहलने गए थे। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़े। घटना के बाद उन्हें तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। मामले को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी जुटाई जा रही है।


आजमगढ़ मुबारकपुर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, युवक गंभीर सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना, ट्रक चालक वाहन सहित फरार


 आजमगढ़ मुबारकपुर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, युवक गंभीर



सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना, ट्रक चालक वाहन सहित फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास गुरुवार की शाम करीब 4:40 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मुबारकपुर और सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के फराश टोला निवासी मीरा देवी (55) पत्नी राजेश कुमार सिंह, उनके पुत्र विक्की सिंह (25) और पड़ोसी तपेश्वरी देवी (40) पत्नी सत्तन निषाद गुरुवार को एक ही बाइक से किसी कार्य से सठियांव गए थे। काम निपटाने के बाद तीनों बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मोहब्बतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से दो ट्रकों के ओवरटेक के दौरान बाइक चपेट में आ गई। हादसे में मीरा देवी और तपेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे विक्की सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Wednesday, 24 December 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटी, चालक घायल तेज रफ्तार अर्टिगा की टक्कर से हुआ हादसा, कार चालक मौके से फरार 7 साल से अधूरा पुल बना हादसों की वजह, ग्रामीणों ने उठाए पीडब्ल्यूडी पर सवाल


 आजमगढ़ बिलरियागंज भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटी, चालक घायल



तेज रफ्तार अर्टिगा की टक्कर से हुआ हादसा, कार चालक मौके से फरार


7 साल से अधूरा पुल बना हादसों की वजह, ग्रामीणों ने उठाए पीडब्ल्यूडी पर सवाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठारी गांव के पास कयार नदी पर बने संकरे पुल के नजदीक बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आजमगढ़ की ओर जा रही एक पिकअप में सामने से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बीच सड़क पर ही पलट गई, जबकि अर्टिगा कार का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में पिकअप चालक मनीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी हीरामनपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली घायल हो गए। उनके हाथ में चोट आई है। बताया गया कि मनीष यादव बनारस से मछली का चारा लेकर गुलवा नसीरपुर स्थित एक मुर्गा फार्म पर चारा उतारने गए थे और वापस वाराणसी लौट रहे थे। इसी दौरान संकरे पुल को पार करते समय सामने से आ रही अर्टिगा कार ने पिकअप के अगले पहिए में टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार कराया और दूसरी गाड़ी की मदद से पिकअप को सीधा कर सड़क किनारे कराया, जिससे यातायात बहाल हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संकरा पुल पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। 


ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण कार्य करीब सात वर्षों से अधूरा पड़ा है, लेकिन न तो ठेकेदार और न ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस ओर गंभीरता दिखा रहा है। ठेकेदार से पूछने पर सिर्फ “जल्द काम शुरू होने” का आश्वासन मिलता है, वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विशाल पांडे से संपर्क करने पर भी हर बार “देखने” की बात कहकर मामले को टाल दिया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संकरे पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और लोगों की जान सुरक्षित रह सके।

आजमगढ़ महिला आरक्षी को लेकर हेड कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी अज्ञात कॉलर के धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमें मचा हड़कंप


 आजमगढ़ महिला आरक्षी को लेकर हेड कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी



अज्ञात कॉलर के धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमें मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामानन्द ने कोतवाली थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 22 दिसंबर को शाम 7:51 बजे से रात 9:06 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने रिक्रूट महिला आरक्षी को जौनपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर छोड़ने का दबाव बनाया। परिचय पूछने पर कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


 पीड़ित हेड कांस्टेबल रामानन्द, जो वर्तमान में RTC मेजर रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में तैनात हैं, की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 23 December 2025

आजमगढ़ यह प्रशासन का अत्याचार है, बृजेश गौड़ भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कहा नहीं दिया गया मुझको समय, मकान पर चला दिया बुलडोजर संगीत महाविद्यालय के लिए दान की थी दो बीघा जमीन


 आजमगढ़ यह प्रशासन का अत्याचार है, बृजेश गौड़



भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कहा नहीं दिया गया मुझको समय, मकान पर चला दिया बुलडोजर


संगीत महाविद्यालय के लिए दान की थी दो बीघा जमीन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सदर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय के सामने आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई ने बड़े सवाल खड़े कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे संगीत महाविद्यालय के सामने भारी फोर्स के साथ एक साथ कई बुलडोजर पहुंचे, संगीत महाविद्यालय के सामने बन रहे मकान को गिराया जाने लगा, जब इस बात की सूचना मकान मालिकों को हुई तो वे मौके पर भागे हुए पहुंचे, उनके साथ स्थानीय लोग भी काफी संख्या में वहां इकट्ठे हो गए। मौके पर तैनात भारी फोर्स ने उन्हें मकान के पास नहीं जाने दिया। 


पीड़ित बीजेपी बूथ अध्यक्ष व किसान मोर्चा अध्यक्ष बृजेश गौड़ ने बताया कि उसे 21 दिसंबर को नोटिस मिली थी, जिस बावत वह अपने वकील के साथ जवाबदेही के लिए आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की ऑफिस में भेजा था, अभी प्रक्रिया चल ही रही थी कि आज अचानक सुबह में ही बुलडोजर चलाकर मेरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर अत्याचार किया गया है। बृजेश गौड़ ने बताया कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष है, संगीत महाविद्यालय बनने के लिए उसने दो बीघा जमीन भी दान की थी। उसने बताया कि अगर पहले ही प्रशासन द्वारा उसे मना किया गया होता तो शायद वह निर्माण नहीं करवाता।



https://www.news9up.com/2025/12/blog-post_23.html

आजमगढ़ अलसुबह भाजपा पदाधिकारी के मकान पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात बिना नक्शा स्वीकृत कर किया जा रहा था निर्माण, महाविद्यालय निर्माण के लिए भी दी थी अपनी जमीन


 आजमगढ़ अलसुबह भाजपा पदाधिकारी के मकान पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात



बिना नक्शा स्वीकृत कर किया जा रहा था निर्माण, महाविद्यालय निर्माण के लिए भी दी थी अपनी जमीन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में संस्कृत महाविद्यालय हरिहरपुर के सामने बने एक मकान पर मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई और मामला चर्चा का विषय बन गया।


 प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि संबंधित मकान का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया जा रहा था, जिसे अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया। इस संबंध में 21 तारीख को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस चस्पा की गई थी, लेकिन तय समय सीमा में निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर मंगलवार सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस मकान पर कार्रवाई हुई है, वह भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी का बताया जा रहा है। 


सबसे अहम बात यह है कि संबंधित व्यक्ति द्वारा पहले संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिए अपनी जमीन दिए जाने की भी चर्चा है, जिसको लेकर व कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल, सुबह हुई इस कार्रवाई को लेकर शहर में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।


नोट : खबर का अपडेट जारी है।


https://www.news9up.com/2025/12/blog-post_45.html

Monday, 22 December 2025

आजमगढ़ दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव, दूसरे दिन व अन्तिम दिन 46 नामांकन, कुल उम्मीदवारों की संख्या 68 पहुंची अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए सबसे अधिक दावेदार, अध्यक्ष पद पर 10 उम्मीदवार मैदान में आडिटर(आय व्यय निरीक्षक) पद के लिए जनार्दन एडवोकेट ने नामांकन पत्र किया दाखिल


 

आजमगढ़ दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव, दूसरे दिन व अन्तिम दिन 46 नामांकन, कुल उम्मीदवारों की संख्या 68 पहुंची



अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए सबसे अधिक दावेदार, अध्यक्ष पद पर 10 उम्मीदवार मैदान में


आडिटर(आय व्यय निरीक्षक) पद के लिए जनार्दन एडवोकेट ने नामांकन पत्र किया दाखिल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को अध्यक्ष, मंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार दो दिनों में 22 पदों के लिए कुल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।


 चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामधारी सिंह, अरुण कुमार यादव, बेलाल अहमद बेग, अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, जगदीश प्रसाद यादव एवं अशोक कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 


मंत्री पद के लिए अरुणेंद्र कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, अनुराग दीक्षित, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार यादव, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, जफर हुसैन खान, श्याम प्रकाश पांडेय एवं मारुत कुमार पांडेय मैदान में हैं।


 वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए निर्मला वर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, देवेंद्र प्रसाद राम एवं दुर्गा प्रसाद तिवारी ने नामांकन किया, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रवि प्रताप सिंह और मोहम्मद मेहंदी ने पर्चा भरा।


 सहमंत्री पद के लिए प्रहलाद सिंह, कृष्णानंद यादव, अखिलेश कुमार, शफीउद्दीन, श्रद्धानंद यादव, श्रीमती मिथिलेश गुप्ता, संदीप कुमार, विपिन कुमार एवं ध्रुव कुमार मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।


आडिटर( आय व्यय निरीक्षक) पद के लिए जनार्दन एडवोकेट और राममिलन चौहान एडवोकेट, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए गोविंद चौहान एवं अरविंद कुमार उम्मीदवार हैं।


 वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए विजय कुमार उपाध्याय, त्रिभुवन यादव, राना गोपाल सिंह एवं अशोक कुमार वर्मा तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए सरफराज खान, प्रदीप मिश्रा, सोमनाथ यादव एवं रविंद्र कुमार यादव ने नामांकन किया है।


 चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी।


https://youtu.be/49O53Ajtghk?si=at-67a-VUD4zQej2

आजमगढ़ कप्तानगंज रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 4 युवतियों समेत 9 गिरफ्तार छापेमारी में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, नगदी व वाहन बरामद


 आजमगढ़ कप्तानगंज रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 4 युवतियों समेत 9 गिरफ्तार



छापेमारी में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, नगदी व वाहन बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। महाराजगंज रोड स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में संचालित इस अवैध गतिविधि के आरोप में होटल मालिक सहित कुल 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 05 युवक और 04 युवतियां शामिल हैं। पुलिस को इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। 


शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में 22 दिसंबर 2025 को थाना कप्तानगंज पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों से युवक एवं युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अधिक आर्थिक लाभ के लिए अनैतिक देह व्यापार का संचालन कराया जा रहा था। इसके बाद सभी आरोपियों को समय लगभग 15:30 बजे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में रेस्टोरेंट मालिक सर्वेश कुमार मौर्या (28 वर्ष) निवासी ग्राम कबेलपुर कुम्हवट थाना महराजगंज, आजमगढ़ शामिल है। 


अन्य गिरफ्तार युवक थाना महराजगंज, कप्तानगंज, बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ तथा जैदपुर (जनपद अम्बेडकर नगर) क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि गिरफ्तार युवतियां थाना महराजगंज, अहरौला व कप्तानगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं। मौके से 1980 रुपये नगद, 05 मोबाइल फोन, 04 पैकेट कंडोम तथा 03 मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। इस मामले में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 420/25, धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़, उपनिरीक्षक अमन तिवारी, महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता एवं महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला शामिल रहीं।

आजमगढ़ बिलरियागंज वीर सपूत मुरलीधर यादव का सड़क हादसे में निधन गांव पांती खुर्द में शोक की लहर, राजघाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


 आजमगढ़ बिलरियागंज वीर सपूत मुरलीधर यादव का सड़क हादसे में निधन



गांव पांती खुर्द में शोक की लहर, राजघाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांती खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय मिलिट्री जवान मुरलीधर यादव का रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। मुरलीधर यादव की तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी और वह छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। बीते बृहस्पतिवार की रात आजमगढ़ से अपने गांव जाते समय उनकी बुलेट बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ले ली। जवान के निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव-क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।


 सोमवार सुबह करीब 8 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर सैनिक वाहन से पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पांती खुर्द पहुंचा। गांव में जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गईं। सैन्य टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया, जिसके बाद आजमगढ़ के राजघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 


मुरलीधर यादव अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। उनके पिता श्रवण यादव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने बेटे के निधन की पुष्टि की। बेटे की शहादत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग मुरलीधर को एक अनुशासित, सरल और देशभक्त युवक के रूप में याद कर रहे हैं। उनका जाना न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

Sunday, 21 December 2025

आजमगढ़ बरदह खेत की सिंचाई को लेकर किया था तलवार से हमला पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, हथियार बरामद


 आजमगढ़ बरदह खेत की सिंचाई को लेकर किया था तलवार से हमला


पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, हथियार बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना बरदह क्षेत्र में खेत की सिंचाई को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित के दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली। घटना ग्राम पसिका की है। पीड़ित दिनेश कुमार राय (पुत्र मंगला राय) ने पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे वह मौजा कम्मरपुर में अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही विजयशंकर गिरी (पुत्र श्रीपति गिरी) ने उनके पाइप हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।


 विरोध करने पर विजयशंकर अपनी दुकान से तलवार लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से गर्दन पर वार किया। दिनेश ने हाथों से वार रोका, जिससे उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना बरदह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। और को तलवार बरामद कर लिया पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब 2 बजे ग्राम चौकी से आरोपी विजयशंकर गिरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बरदह में पहले भी एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव और कांस्टेबल पंकज यादव शामिल रहे।

Saturday, 20 December 2025

आजमगढ़ जहानागंज पंचायत चुनाव को लेकर भिड़े 2 पक्ष, 14 गिरफ्तार लाठी-डंडा व रम्मा लेकर आमने-सामने हुए थे दोनों पक्ष, जान से मारने की भी दी धमकी


 आजमगढ़ जहानागंज पंचायत चुनाव को लेकर भिड़े 2 पक्ष, 14 गिरफ्तार



लाठी-डंडा व रम्मा लेकर आमने-सामने हुए थे दोनों पक्ष, जान से मारने की भी दी धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोहना में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे को नीचा दिखाने के प्रयास में लाठी-डंडा व रम्मा लेकर आमने-सामने आकर हाथापाई की गई तथा जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। 


सूचना मिलते ही थाना जहानागंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 


शांति भंग होने की प्रबल आशंका को देखते हुए पुलिस ने धारा 170/126/135 बीएनएस के अंतर्गत सभी 14 अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी में लेकर एसडीएम सदर न्यायालय भेज दिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, मारपीट या कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आजमगढ़ निजामाबाद फर्जी दरोगा बनकर शादी व ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार दहेज व नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस वर्दी व कूटरचित दस्तावेज बरामद


 आजमगढ़ निजामाबाद फर्जी दरोगा बनकर शादी व ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



दहेज व नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस वर्दी व कूटरचित दस्तावेज बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी उप-निरीक्षक बनकर शादी करने और ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से उप-निरीक्षक की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, कूटरचित नियुक्ति व ज्वाइनिंग लेटर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में की गई। 


थाना निजामाबाद क्षेत्र निवासी पीड़िता काजल यादव ने 04 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त प्रदीप यादव ने स्वयं को पीएसी सिपाही/उप-निरीक्षक बताकर 16 फरवरी 2022 को उससे विवाह किया। विवाह के दौरान करीब 8 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और घरेलू सामान दहेज में लिया गया। बाद में अतिरिक्त दहेज और वाहन की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित किया गया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि अभियुक्त ने UPSI 2023 में चयन का झांसा देकर मेडिकल के नाम पर एक लाख रुपये और वसूल लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। मामले में थाना निजामाबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।


 शनिवार को सूचना मिली कि अभियुक्त पुलिस वर्दी पहनकर पीड़िता को धमकाने आया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र मोतीलाल यादव, निवासी ग्राम मड़ना, थाना अहरौला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अच्छी शादी और धन लाभ के लालच में फर्जी सिपाही व उप-निरीक्षक के पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र बनवाए थे। वह प्रयागराज में किराए के कमरे में रहकर पुलिस वर्दी पहन लोगों को गुमराह कर ठगी करता था। बरामदगी में फर्जी पुलिस पहचान पत्र, ज्वाइनिंग लेटर, उप-निरीक्षक की पूरी वर्दी, आधार व पैन कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन, नकद ₹1117 सहित अन्य सामग्री शामिल हैं।

आजमगढ़ अहरौला मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा रकम हड़पने और अभद्रता का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत, सीओ की जांच में आरोप प्रमाणित


 आजमगढ़ अहरौला मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



रकम हड़पने और अभद्रता का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत, सीओ की जांच में आरोप प्रमाणित



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गहजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर लोन देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने और लोन की रकम हड़पने का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से की गई शिकायत के बाद कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गहजी निवासी राजकुमार चौबे ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2024 में पीएनबी बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया था। जब वह लोन की राशि निकालने पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने नेटवर्क की समस्या बताकर पैसा नहीं दिया और कथित रूप से उस रकम को अपने उपयोग में ले लिया। दोबारा पैसा मांगने पर शाखा प्रबंधक द्वारा अभद्रता की गई और लोन खाते को भी बंद कर दिया गया।


पीड़ित के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व शाखा प्रबंधक ने उन्हें दोबारा बैंक बुलाया और दूसरा लोन दिलाने के नाम पर सात हजार रुपये जमा कराए, साथ ही सुविधा शुल्क भी लिया। इस संबंध में पीड़ित ने डायल 112, थाने और पीएनबी के सर्किल ऑफिस मऊ में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद राजकुमार चौबे ने 3 नवंबर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मामले की लिखित शिकायत की। एसपी के निर्देश पर सीओ बूढ़नपुर को जांच सौंपी गई।


 जांच के दौरान पीड़ित का बयान दर्ज किया गया और बैंक से लोन की रकम शाखा प्रबंधक द्वारा लिए जाने का आरोप सही पाया गया। सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Friday, 19 December 2025

आजमगढ़ जीयनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी, तमंचा-कारतूस व गोमांस बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली


गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी, तमंचा-कारतूस व गोमांस बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान असहद पुत्र नौशाद, निवासी चांदपार, दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया गया कि असहद गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी है और पशु तस्करी में लिप्त था।

 पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केशवपुर जंगल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रहे असहद को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और गोमांस बरामद किया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

आजमगढ़ नगर कोतवाली गौरीशंकर महादेव मंदिर में चोरी रात एक बजे मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

आजमगढ़ नगर कोतवाली गौरीशंकर महादेव मंदिर में चोरी



रात एक बजे मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शहर के गौरीशंकर घाट स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर महादेव मंदिर में 18 दिसंबर 2025 की रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। मंदिर के महन्त व पुजारी रमाशंकर गिरी ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


 महन्त रमाशंकर गिरी के अनुसार, वह मंदिर की संपूर्ण देखरेख करते हैं। 18 दिसंबर 2025 की रात करीब एक बजे अज्ञात चोर मंदिर परिसर में घुस आए और मंदिर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर मंदिर में रखी दान पेटियों को लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़ित पुजारी की तहरीर पर थाना कोतवाली आजमगढ़ में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दान पेटियों व उसमें रखी नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

आजमगढ़ अहरौला बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड, बिना जानकारी के स्वीकृत हुआ नया लोन मोबाइल पर आए लगातार एसएमएस से हुआ खुलासा, खाते से एक लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध निकासी पुराना लोन बंद कर शुरू हो गया 3.37 लाख का नया लोन और 40 हजार का इंस्टा लोन


 आजमगढ़ अहरौला बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड, बिना जानकारी के स्वीकृत हुआ नया लोन

मोबाइल पर आए लगातार एसएमएस से हुआ खुलासा, खाते से एक लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध निकासी


पुराना लोन बंद कर शुरू हो गया 3.37 लाख का नया लोन और 40 हजार का इंस्टा लोन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा निवासी सुधीर कुमार गिरी के साथ एचडीएफसी बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार 22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर बैंक से जुड़े लगातार कई एसएमएस आने लगे, जिससे उन्हें मोबाइल हैक होने की आशंका हुई। 


इसी दौरान उनके एचडीएफसी बैंक खाते में 1,61,659 रुपये क्रेडिट हुए और इसके तुरंत बाद 10-10 हजार रुपये की चार बार निकासी कर ली गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित ने अपने खाते से एक लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद खाते से 10-10 हजार रुपये की छह और बार डेबिट एंट्री दर्ज हो गई।जब पीड़ित बैंक शाखा पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते पर पहले से चल रहा 2.25 लाख रुपये का लोन बंद कर बिना उनकी जानकारी के 3,37,500 रुपये का नया लोन स्वीकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही 40 हजार रुपये का इंस्टा लोन भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिखाया गया, जिसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं थी। 


पीड़ित का कहना है कि उन्होंने न तो लोन बढ़ाने के लिए कोई आवेदन किया था और न ही किसी नए लोन की मांग की थी। पूरे मामले में लगभग एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि सुधीर कुमार गिरी की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई गई है। बैंक खाते से पुराने लोन को ब्लॉक कर नया लोन स्वीकृत करने और साइबर ठगी के मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

Wednesday, 17 December 2025

आजमगढ़ नगर कोतवाली युवती का ब्रेनवाश कर 4.90 लाख की ठगी व्हाट्सएप लिंक के जरिए ठगों ने युवती को बनाया अपना शिकार

आजमगढ़ नगर कोतवाली युवती का ब्रेनवाश कर 4.90 लाख की ठगी



व्हाट्सएप लिंक के जरिए ठगों ने युवती को बनाया अपना शिकार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आसिफगंज पुरानी कोतवाली निवासी प्रदीप नारायण सिंह ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनकी पुत्री श्रुति सिंह को व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से गुमराह कर लाखों रुपये की ठगी कर ली। प्रार्थी के अनुसार उनकी पुत्री के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप लिंक आया, जिस पर बातचीत के दौरान ठगों ने उसका ब्रेनवॉश कर लिया।


 इसके बाद उनकी पुत्री से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा स्थित खाते से अलग-अलग नामों पर कुल 4 लाख 49 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके अलावा कुछ धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी चौक स्थित खाते से भी ट्रांसफर कराई गई। इस तरह से कुल 490000 की ठगी की गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि ठगों ने योजनाबद्ध तरीके से युवती को भ्रमित कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद से ठगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और सतर्क रहें।

 

आजमगढ़ सरायमीर जंगल से मिले सैकड़ों गोवंश और उनके अवशेष, गोकशी का बड़ा खेल हुआ बेनकाब भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी- कार्रवाई न हुई तो सीएम और पीएम से मिल दर्ज करायेंगे शिकायत


 आजमगढ़ सरायमीर जंगल से मिले सैकड़ों गोवंश और उनके अवशेष, गोकशी का बड़ा खेल हुआ बेनकाब


भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी- कार्रवाई न हुई तो सीएम और पीएम से मिल दर्ज करायेंगे शिकायत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के डेमरी मकदूमपुर गांव के घने जंगल में मंगलवार को भारी मात्रा में गोवंश और उनके कटे हुए अवशेष बरामद हुए हैं। जगह-जगह खून से सने सुरंग जैसे गड्ढे मिले हैं, जहां गोवंश का खून छिपाया गया था। हड्डियों के ढेर और गोवंश के अवशेषों से स्पष्ट है कि यहां बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जंगल में कई दिन से गोवंश लाकर उनकी हत्या की जा रही थी। बरामद अवशेषों और खून से सने गड्ढों से यह साफ हो गया है कि यहां सिस्टमेटिक तरीके से गोकशी का कारोबार चल रहा था। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें गोवंश के अवशेष और खून से सने सुरंग साफ दिख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले में सरायमीर थाना पुलिस भी लिप्त है।


 हालांकि सीओ फूलपुर ने बताया कि सरायमीर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने साफ कहा, अगर पुलिसकर्मी भी इस मामले में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बरामद सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला में पहुंचा दिया गया है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं, कई लोगों को जेल भेजा गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलने को मजबूर होंगे।

आजमगढ़ सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कब्जे में लिया शव


 आजमगढ़ सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत


घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कब्जे में लिया शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक साइकिल सवार की रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेश कुमार (पुत्र बहादुर) निवासी कोल्ह, कोतवाली फूलपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन ने सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर देवेश कुमार को काट दिया।


 घटना आउटर सिग्नल के अंदर हुई, जो जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के क्षेत्राधिकार में आता है। घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि यह क्षेत्र जीआरपी आजमगढ़ के अंतर्गत आता है, इसलिए सरायमीर पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी की टीम ने मौका-मुआयना किया, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवेश कुमार साइकिल से घटनास्थल पहुंचे थे और साइकिल को ट्रैक के किनारे खड़ा करके ट्रैक पर लेट गए, जिससे यह आत्महत्या की घटना प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस इसकी आधिकारिक जांच कर रही है। घटना के बाद सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Tuesday, 16 December 2025

आजमगढ़ डीएम ने 4 सीडीपीओ के वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश


 आजमगढ़ डीएम ने 4 सीडीपीओ के वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण/जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सीडीपीओ की मॉनिटरिंग करें तथा समय से पोषण आहार का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पोषण आहार की मांग के संबंध में समय से शासन को डिमांड प्रेषित किया जाए।


 जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पवई एवं बिलरियागंज की विस्तृत एनालिसिस रिपोर्ट प्रेषित करें। सैम/मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनवरी से अब तक कितने बच्चों का चिन्हांकन सैम/मैम की श्रेणी में किया गया तथा कितने बच्चों को सैम/मैम की श्रेणी से बाहर निकाला गया, इसकी संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनआरसी पर सैम/मैम बच्चों को भर्ती करने का रोस्टर मिर्जापुर सीडीपीओ का 1 से 15 अक्टूबर तक, सीडीपीओ लालगंज का 16 से 31 अक्टूबर, सीडीपीओ मार्टिनगंज का 1 नवंबर से 15 नवंबर तक तथा फूलपुर सीडीपीओ का 16 नवंबर से 30 नवंबर तक था, जिनके द्वारा लक्ष्य से कम भर्ती करने पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ मिर्जापुर, लालगंज, मार्टिनगंज एवं फूलपुर का वेतन रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कम प्रगति/विलम्ब होने पर अगली बैठक में संपूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।


 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पेंटिंग समय से न कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी जाए तथा उन्हें हरी सब्जी, फल, गुड आदि का सेवन करने के लिए जागरूक करें, ताकि वे एनीमिया से ग्रसित ना हो। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय पर्यवेक्षण मे शिथिलता एवं सही सूचना उपलब्ध न कराने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करें।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमसारण पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

आजमगढ़ सिधारी रुपये के लेन-देन को लेकर चली गोली पूरे इलाके में दहशत का माहौल, पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी रुपये के लेन-देन को लेकर चली गोली



पूरे इलाके में दहशत का माहौल, पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के राऊत मऊ गांव में सोमवार की रात रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच तीव्र विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है। राऊत मऊ गांव के निवासी श्याम सुंदर यादव ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास खड़े थे।


 तभी गांव का ही विनोद यादव बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। दोनों के बीच पुराने रुपये के लेन-देन को लेकर बहस शुरू हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विनोद यादव गुस्से में घर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने बेटे के साथ वापस लौटा और घर के पास ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाजें सुनकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि यह फायरिंग जानबूझकर दहशत फैलाने के इरादे से की गई। श्याम सुंदर यादव की शिकायत पर सिधारी थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विनोद यादव और उसके बेटे से पूछताछ की तैयारी कर रही है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि हवाई फायरिंग का मामला संज्ञेय अपराध है और लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की जांच भी की जाएगी। पुलिस टीम गांव में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।