Friday, 19 December 2025

आजमगढ़ अहरौला बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड, बिना जानकारी के स्वीकृत हुआ नया लोन मोबाइल पर आए लगातार एसएमएस से हुआ खुलासा, खाते से एक लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध निकासी पुराना लोन बंद कर शुरू हो गया 3.37 लाख का नया लोन और 40 हजार का इंस्टा लोन


 आजमगढ़ अहरौला बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड, बिना जानकारी के स्वीकृत हुआ नया लोन

मोबाइल पर आए लगातार एसएमएस से हुआ खुलासा, खाते से एक लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध निकासी


पुराना लोन बंद कर शुरू हो गया 3.37 लाख का नया लोन और 40 हजार का इंस्टा लोन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा निवासी सुधीर कुमार गिरी के साथ एचडीएफसी बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार 22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर बैंक से जुड़े लगातार कई एसएमएस आने लगे, जिससे उन्हें मोबाइल हैक होने की आशंका हुई। 


इसी दौरान उनके एचडीएफसी बैंक खाते में 1,61,659 रुपये क्रेडिट हुए और इसके तुरंत बाद 10-10 हजार रुपये की चार बार निकासी कर ली गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित ने अपने खाते से एक लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद खाते से 10-10 हजार रुपये की छह और बार डेबिट एंट्री दर्ज हो गई।जब पीड़ित बैंक शाखा पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते पर पहले से चल रहा 2.25 लाख रुपये का लोन बंद कर बिना उनकी जानकारी के 3,37,500 रुपये का नया लोन स्वीकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही 40 हजार रुपये का इंस्टा लोन भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिखाया गया, जिसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं थी। 


पीड़ित का कहना है कि उन्होंने न तो लोन बढ़ाने के लिए कोई आवेदन किया था और न ही किसी नए लोन की मांग की थी। पूरे मामले में लगभग एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि सुधीर कुमार गिरी की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई गई है। बैंक खाते से पुराने लोन को ब्लॉक कर नया लोन स्वीकृत करने और साइबर ठगी के मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment