आजमगढ़ नगर कोतवाली गौरीशंकर महादेव मंदिर में चोरी
रात एक बजे मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शहर के गौरीशंकर घाट स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर महादेव मंदिर में 18 दिसंबर 2025 की रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। मंदिर के महन्त व पुजारी रमाशंकर गिरी ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महन्त रमाशंकर गिरी के अनुसार, वह मंदिर की संपूर्ण देखरेख करते हैं। 18 दिसंबर 2025 की रात करीब एक बजे अज्ञात चोर मंदिर परिसर में घुस आए और मंदिर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर मंदिर में रखी दान पेटियों को लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़ित पुजारी की तहरीर पर थाना कोतवाली आजमगढ़ में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दान पेटियों व उसमें रखी नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment