Friday, 19 December 2025

आजमगढ़ जीयनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी, तमंचा-कारतूस व गोमांस बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली


गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी, तमंचा-कारतूस व गोमांस बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान असहद पुत्र नौशाद, निवासी चांदपार, दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया गया कि असहद गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी है और पशु तस्करी में लिप्त था।

 पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केशवपुर जंगल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रहे असहद को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और गोमांस बरामद किया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment