आजमगढ़ जीयनपुर सरकारी बस की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, भाई गंभीर
दवा लेने जाते समय जीयनपुर मुख्य चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बस कब्जे में लेकर दर्ज किया मुकदमा, गांव में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई-बहन दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेघई खास गांव निवासी बासुदेव की पुत्री शशिकला (30) अपने भाई बबलू (37) के साथ सुबह करीब आठ बजे बाइक से निकली थी। जैसे ही वे जीयनपुर मुख्य चौराहे से बिलरियागंज रोड पर पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रही सरकारी बस की चपेट में शशिकला आ गई। बस के ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सरकारी बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि शशिकला एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया।


No comments:
Post a Comment