Tuesday, 30 December 2025

आजमगढ़/मऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा टिनशेड व घरेलू सामान हटाकर जमीन पर कब्जा कराने का दावा भाजपा नेता पर राइफल लेकर खड़े रहने और जबरन कब्जा कराने का गंभीर आरोप

आजमगढ़/मऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



टिनशेड व घरेलू सामान हटाकर जमीन पर कब्जा कराने का दावा


भाजपा नेता पर राइफल लेकर खड़े रहने और जबरन कब्जा कराने का गंभीर आरोप



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़/मऊ, मऊ जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके मकान को तोड़कर अंदर रखा टिनशेड (अलबेस्टर) और घरेलू सामान गायब करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र स्व. रामप्रताप सिंह, निवासी जमालपुर, थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 


तहरीर के अनुसार, पीड़ित का मकान थाना कोतवाली के ठीक सामने स्थित था, जिसे गिराकर घर का सारा सामान पास में बने टिनशेड/अलबेस्टर वाले मकान में रखा गया था। आरोप है कि पीड़ित की गैरमौजूदगी में उक्त टिनशेड व सामान को निकालकर कहीं गायब कर दिया गया। साथ ही, उसी जमीन पर सूरज श्रीवास्तव (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, आजमगढ़) द्वारा राइफल लेकर खड़े होकर कृपानारायण श्रीवास्तव एवं अशोक श्रीवास्तव को कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया गया है।


 पीड़ित को जानकारी होने पर जब वह मौके पर पहुंचा, तो पाया कि पूरा घर गिराकर जमीन पर टिनशेड डालकर कब्जा करा दिया गया है। पीड़ित ने घर गिरवाने और सामान गायब करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।


 

No comments:

Post a Comment