आजमगढ़ मार्टिनगंज पांचवा मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न......
नव युवक मंगल दल निकासीपुर मार्टिनगंज द्वारा आयोजित
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के निकासीपुर गांव में मंगलवार की देर शाम नवयुवक मंगलदल द्वारा पांचवा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन मां दुर्गा जी पूजा पंडाल स्थल पर किया गया । जिसके आयोजक शिव डेयरी मार्टिनगंज थे।कार्य क्रम में हाई स्कूल ग्राम निकासीपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्रेजल यादव को हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि हवलदार यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा व विधायक कमलाकांत राजभर के हाथों साइकिल देकर हौशला बढ़ाया गया।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा का विकास होता है। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करता है। शिक्षा से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। शिवमोहन यादव पांच वर्ष से लगातार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।कार्यक्रम के आयोजक शिवमोहन यादव ने सबका आभार जताया।
इस अवसर पर अशोक गौतम, सिकंदर यादव, अजीत राव, मनोज यादव, हास्य कमेडियन चंदेगुरु, डा0सुबास यादव, रजनीकांत यादव, बबलू यादव, आलोक यादव, आफताब अहमद राजेशयादव , आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment