Tuesday 24 January 2023

आजमगढ़ आवास आवंटन को लेकर पंचायत में चली गोली, एक की मौत, 2 जख्मी मेहनाजपुर ग्राम पंचायत के दक्षिण पूरा की घटना, 5 हिरासत में


 आजमगढ़ आवास आवंटन को लेकर पंचायत में चली गोली, एक की मौत, 2 जख्मी


मेहनाजपुर ग्राम पंचायत के दक्षिण पूरा की घटना, 5 हिरासत में



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर ग्राम पंचायत के दक्षिण का पूरा में मंगलवार को दिन में सरकारी आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पंचायत भवन सभागार में चल रही बैठक में पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधान पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर हुई मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी। घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का ईलाज चल रहा है।


बताते हैं कि तरवां विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मेहनाजपुर ग्राम पंचायत में बनने वाले सरकारी आवास के लिए 207 आवेदन किए गए थे। इस मामले में पात्र अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए मंगलवार को गांव के पंचायत भवन पर खंड विकास अधिकारी तरवां प्रियंका सिंह के निर्देश पर खुली बैठक बुलाई गई थी। दिन के करीब 12 बजे पंचायत भवन के सभागार में आयोजित बैठक में वर्तमान प्रधान पक्ष के प्रदीप सिंह उर्फ भीम सिंह व पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे पक्ष के लोग भी शामिल हुए थे। बताते हैं कि पात्र- अपात्र लोगों के चयन को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मौके पर गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें 32 वर्षीय हिमांशु सिंह पुत्र बिट्टू सिंह निवासी ग्राम जामूडिह थाना क्षेत्र तरवां, स्थानीय नई बस्ती निवासी प्रदीप सिंह उर्फ भीम तथा मुन्ना सिंह गोली लगने से घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच तीनों घायलों को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां हिमांशु सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।


 घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों के साथ ही जिले की एसओजी टीम को भी लगाया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी। घटना को लेकर मेहनाजपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पहुंच गये थे।

No comments:

Post a Comment