Sunday 8 September 2024

आजमगढ़ रौनापार पानी की टंकी पर चढ़कर दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी आनलाइन जुआ खेलता था मृतक


 आजमगढ़ रौनापार पानी की टंकी पर चढ़कर दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी


आनलाइन जुआ खेलता था मृतक



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी दिव्यांग युवक चंद्रजीत मौर्या पुत्र रघुराई मौर्य शनिवार सुबह लगभग 8 बजे घर के सामने नवनिर्मित जल निगम की टंकी पर चढकर पिलर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक सात भाइयों में पांचवें नंबर पर था। पत्नी बिंदु देवी व माता सेवाती का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक रौनापार गैस एजेंसी पर काम करता था। पिता रघुराई मौर्य ने बताया कि सुबह चंद्रजीत दरवाजे पर बैठा था मैंने पूछा आज काम पर नहीं जाओगे तो कुछ नहीं बोला और मैं घास काटने खेत में चला गया। बाकी परिवार के लोग अपने काम में लगे थे। 


घटना के बाद लोगों का शोर सुनकर आया देखा कि मेरा पुत्र चंद्रजीत टंकी के पिलर में रस्सी के सहारे लटका हुआ है। थानाध्यक्ष रौनापार अतुल मिश्रा ने बताया कि मृतक आनलाइन जुआ खेलता था जिसमें हर गया था तब से परेशान रहता था। मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment