Tuesday 3 September 2024

लखनऊ चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में मांगे थे 20 हजार रुपए


 लखनऊ चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार


मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में मांगे थे 20 हजार रुपए




 उत्तर प्रदेश लखनऊ विजिलेंस टीम ने राजधानी मुख्यालय पर तैनात चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे दरोगा ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल के विरुद्ध थाना पारा में एक मुकदमा प्रचलित है। जिसकी जांच एवं विवेचना डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज को मिली थी। दिनेश कुमार पटेल के खिलाफ लगे आरोपों से चौकी इंचार्ज रामदेव गुप्ता ने मुकदमे में बचाने के लिए शिकायतकर्ता से सुविधा शुल्क के तौर पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को मामले से अवगत कराते हुए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कराया था, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी विजिलेंस टीम ने चौकी इंचार्ज को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी।


दरअसल चौकी इंचार्ज रामदेव गुप्ता को मुकदमे में विवेचना के दौरान दिनेश कुमार के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला था ऐसी स्थिति में दरोगा ने सही विवेचना रिपोर्ट लगाने के एवज में दिनेश पटेल से रिश्वत की मांग कर डाली थी। विजिलेंस टीम के निर्देशानुसार दिनेश कुमार पटेल चौकी इंचार्ज को 20 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी पहुंचा। दिनेश से चौकी इंचार्ज ने जैसे ही रुपए अपने हाथों में लिया, आसपास में मौजूद विजिलेंस टीम ने चौकी इंचार्ज को धर दबोचा। मामले में विजिलेंस टीम ने आरोपी दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कराया है।

No comments:

Post a Comment