Saturday 2 March 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर बाइक पर बैठे-बैठे युवक ने तोड़ा दम घंटों बाद पड़ी लोगों की नजर, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश


 आजमगढ़ मुबारकपुर बाइक पर बैठे-बैठे युवक ने तोड़ा दम


घंटों बाद पड़ी लोगों की नजर, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर कस्बा के इब्राहिमपुर बाजार में खड़ी बाइक पर बैठे-बैठे ही एक युवक की मौत हो गई। काफी देर तक बाइक व उस पर युवक को पड़ा देख लोग जब मौके पर पहुंचे तो युवक को मृत हाल में पाया। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। इब्राहिमपुर बाजार में शनिवार को दिन में सड़क किनारे एक बाइक खड़ी थी और उस पर एक युवक औधेमुंह पड़ा था।


 काफी देर से लोग उसे देख रहे थे। पहले तो लोगों ने सोचा कि वैसे ही युवक बाइक पर सो रहा होगा, लेकिन जब घंटे भर से अधिक का समय बीत गया तो कुछ लोग युवक को उठाने गए तो उसमें कोई हरकत ही नहीं हुई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली। उसमें मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान ओझौली गांव निवासी रमेश (40) के रुप में हुई। वह शादी व अन्य कार्यक्रमों में बाजा बजाने का काम करता था। दूसरी तरफ, मामले की सूचना परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने जरूरी लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रमेश एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

No comments:

Post a Comment